बड़ बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी: तेजस्वी

बड़ बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी: तेजस्वी

छपरा (कबीर की रिपोर्ट): महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद नारायण यादव के नामांकन में छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नगरपालिका मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का नारा देने वाले अब चुप है. अब यह नारा बदल कर बड़ बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार को विशेष पैकेज के नाम पर बोली लगाई, गाली दिया और मुख्यमंत्री को अपमानित किया उन्हें जनता ने सबक सीखा दिया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव में रगड़-रगड़ के धोया था, ठीक उसी तरह यूपी चुनाव में अखिलेश और राहुल धो रहे है. मोदी जी पांच राज्यों में हार चुके है. इस चुनाव में तो हराएंगे ही, आने वाले चुनाव में दिल्ली की गद्दी से उतारेंगे भी.

उन्होंने कहा कि आप छपरावासियों से मेरा पारिवारिक जुड़ाव है और अब मैं इस जिले का प्रभारी मंत्री भी हूँ. उन्होंने कहा कि जो गलती लोकसभा चुनाव में नवजवानों ने की थी, उसे विधानसभा चुनाव में सुधारा और जनता के हित में काम करने वालों को चुना. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है जब बिहार के भलाई और तरक्की के लिए जब दो बड़े नेता एक साथ आए. लेकिन अभी भी कुछ लोग है जिन्हें ये हजम नही हो रहा है और उनके पेट में दर्द हो रहा है.

महागठबंधन में दरार की ख़बरों उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि ये गठबंधन टूटने वाला है. लेकिन ये बात आप लोगों को बता देना चाहता हूँ किये महागठबंधन टूटने वाला नही है. जो वादा महागठबंधन ने आप लोगों से किया था वो एक साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और लालू जी के आशीर्वाद से सभी कामों का शुभारम्भ हो चुका है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें