Purnia, 14 सितंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच अचानक पूरे काफिले के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल एवं जीएमसीएच पहुंचे। उनके अचानक दौरे से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई।
महिला वार्ड में तेजस्वी ने मरीजों से पूछा हालचाल
तेजस्वी ने पुराने अस्पताल परिसर के सभी वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत की। एक मरीज ने शिकायत की कि पैर टूटने के बावजूद आवश्यक उपकरण अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। मरीज का कहना था कि सामान आने पर ही इलाज संभव होगा। वहीं, महिला वार्ड में भी उन्होंने मरीजों से हालचाल पूछा।
गंदगी और टूटी खिड़कियाँ देखकर तेजस्वी ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान तेजस्वी बाथरूम में भी पहुंचे, जहां गंदगी और टूटी खिड़कियाँ देखकर नाराजगी जताई। इस पूरे समय जीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार उनके साथ थे। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि मरीजों को पुराने भवन और बरामदे में क्यों रखा गया है।
जवाब में सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि नई जीएमसीएच बिल्डिंग अभी हैंडओवर नहीं हुई है, इसलिए मरीजों को अस्थायी रूप से पुराने अस्पताल में रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन से ठीक पहले तेजस्वी यादव का यह अचानक निरीक्षण राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.