शिक्षा विभाग के डीईओ का अजीबोगरीब फरमान, दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन
Patna: राज्य में शिक्षा की हालत सुधारने को लेकर रोज नए नए नियम जारी किए जा रहे हैं. विगत 1 जुलाई से लगातार विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नया नया फरमान जारी कर शिक्षकों को उसे पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.
ऐसे में बेगूसराय के डीईओ नया फरमान जारी करते हुए शिक्षकों को विद्यालय में दाढ़ी बढ़ाकर आने से मना किया है. अगर शिक्षक स्कूलों में दाढ़ी बढ़ाकर आते हैं तो उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा.
इस आदेश के बाद जहां इस पर चर्चा बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर लोग इस उलूल जुलूल दिशा निर्देश पर हंस भी रहे हैं.
जारी पत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अन्य दिशानिर्देशों के साथ यह कहा गया है कि शिक्षक स्कूल में दाढ़ी बढ़ाकर आते हैं और जांच के क्रम में ऐसा पाया जाता है तो उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा. साथ ही जींस टीशर्ट सहित अन्य पुरुषों के परिधान तथा महिलाओं के चमकीले और भड़काऊ वस्त्र पहनने पर भी रोक लगाने का दिशानिर्देश जारी किया गया है.
बहरहाल ऐसे दिशा निर्देश जारी करने पर शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त की है. शिक्षक संघ का कहना है कि बिहार के 38 जिलों में पदस्थापित 38 जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा रोज नए नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षक किस दिशा निर्देश का पालन करें यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
उनका कहना है कि सरकार एवं उनके विभाग के मंत्रालय द्वारा शिक्षकों के लिए एक सामान्य दिशा निर्देश जारी कर दिया जाए. जिसमें सभी बातों का उल्लेख किया जाए प्रतिदिन नए नए दिशानिर्देशों के कारण उन्हें अब अवकाश लेने में भी डर लग रहा है, क्योंकि इन दिनों अवकाश की स्वीकृति मिलने के बाद छुट्टी में रहने वाले शिक्षकों को भी अनुपस्थित मानते हुए उनका वेतन काटने के साथ-साथ उन को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पत्र जारी कर किया जा रहा है.