अरेराज सोमेश्वरधाम में श्रावणी मेला का शुभारंभ

अरेराज सोमेश्वरधाम में श्रावणी मेला का शुभारंभ

मोतिहारी: अरेराज के सुप्रसिद्ध सोमेश्वरनाथधाम स्थित महादेव मंदिर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के बीच किया गया।जिसकी शुरूआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक,जिला पार्षद अध्यक्ष ममता राय,गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी,हरसिद्धि विधायक कृष्णानंद पासवान व महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर डीएम ने मंदिर प्रबंधन व अनुमंडल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए किये गये प्रबंध का अवलोकन कर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्था मे किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिये।उन्होने सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों से श्रद्धालुओं के प्रति पूरी सेवा भाव के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

मौके पर एसडीओ संजीव कुमार ने श्रद्धालुओं के लिए किये प्रबंध और सुविधा को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।इस दौरान बाबा के मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला से सटे तिलावे नदी के किनारे गंगा आरती भी किया गया।वही मंदिर के पीठाधीश्वर ने सभी आगन्तुको को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व डीएम ने अरेराज नगर पंचायत मे बनाये गए जिम व बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया, साथ ही शाकंभरी पुष्प बाटिका व नगर पंचायत कार्यलय के पास फलदार व फूल का पेड़ भी लगाया गया। इस अवसर पर अरेराज व्यवसायी संघ के संतोष कुमार,सुंदरम कुमार के साथ स्थानीय पर्यटक भवन के संचालक ने डीएम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास में पड़ोसी देश नेपाल,उत्तर प्रदेश सहित बिहार के प्राय: सभी जिलों से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुचते है। जिसको लेकर मंदिर प्रबंधन ने मंदिर परिसर में नि:शुल्क गंगाजल,महिला व पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश व निकास द्धार के साथ ही निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल,चलंत शौचालय सहित अन्य सुविधाओ की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने सभी सुविधाओ के लिए अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है।वही सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी महिला व पुरूष सुरक्षा बल के साथ मेटल डिटेक्टर,दर्जनों सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था की गई साथ ही शरारती तत्वो पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल शहर में भ्रमणशील रहेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें