सीवान: घटना में बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं वहीं ट्रक के चालक की मौत हो गई है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बस में 38 बच्चे सवार थे. इस हादसे में 4 बच्चे और दो शिक्षक घायल हैं. घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र में घटी है.
उत्क्रमिक मध्य विद्यालय नौतन के बच्चे बस से मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत घूमने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान शाहलौर के पास सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक और बच्चों से भरी बस के बीच टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गई है. घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि बस चालक अभी भी बस में फसा हुआ है.