आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 फरवरी को भागलपुर में

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 फरवरी को भागलपुर में

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 10 फरवरी को भागलपुर में

भागलपुर: भागलपुर के ऐतिहासिक कुप्पाघाट में 10 फरवरी को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सौंदरीयकृत सद्गुरू निवास का लोकार्पण किया जायेगा। इसके लिए कुप्पाघाट परिसर सज धज कर तैयार हो चुका है।

उल्लेखनीय हो कि इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता के रूप में आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज रहेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग गुरु स्वामी रामदेव और श्री महावीर स्थान न्यास समिति पटना के आचार्य किशोर कुणाल की उपस्थिति रहेगी। उधर सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है।

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर जेड प्लस सुरक्षा की व्यवस्था भी की गई है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। लोकार्पण कार्यक्रम 11:00 दिन में सुनिश्चित किया गया है। उसके बाद सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया जाएगा। फिर सभी गणमान्य लोगों का स्वागत एवं संबोधन कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर द्वारा कुप्पाघाट परिसर में आयोजित की जा रही है।

सुरक्षा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट के मुख्य द्वार को पूर्णरूपेण बंद कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कुप्पाघाट के प्रवेश द्वार से जो भी अंदर प्रवेश कर रहे हैं उनकी जांच करके ही उन्हें अंदर प्रवेश कराया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आने-जाने वालों पर प्रशासन की निगाहें बनी हुई है। सभी अतिथि, विशिष्ट अतिथि के आने की स्वीकृति मिल गई है। उम्मीद है कल का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और काफी शानदार रहेगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें