बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को एक जनसभा को करेंगे सम्बोधित, सभी तैयारी पूर्ण

बिहार के सीवान में प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को एक जनसभा को करेंगे सम्बोधित, सभी तैयारी पूर्ण

पटना, 19 जून (हि.स.)। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। कई पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का बिहार दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून यानी शुक्रवार को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

सीवान प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक तैयारियों को लेकर बताया जा रहा है कि आमजनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर विशेष प्रवेश द्वार बनेगा। इन प्रवेश द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जिससे होकर गुजरने के बाद ही लोग पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे। इतना ही नहीं, हर गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी। जिसके बाद ही एंट्री की अनुमति मिलेगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके साथ ही अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को उजागर करेंगे और ‘भाई-भतीजावाद से मुक्ति’ का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि विकास के नायक हैं देश के प्रधानमंत्री।

तेजस्वी का प्रधानमंत्री दौरे पर तंज

दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं राजद प्रमुख लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि पीएम बिहार में “नफरत की राजनीति” करने आ रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिहार में रोजगार देने, महंगाई कम करने, गरीबी खत्म करने नहीं आ रहे हैं, बल्कि नफरत की राजनीति करने आ रहे हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें