संस्कृति मंत्रालय देश में 100 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों, 50 सांस्कृतिक स्थलों पर मनाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

संस्कृति मंत्रालय देश में 100 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों, 50 सांस्कृतिक स्थलों पर मनाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संस्कृति मंत्रालय देशभर में 100 पर्यटक आधारित प्रतिष्ठित स्थलों और 50 से अधिक सांस्कृतिक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा। 21 जून को होने वाले सभी कार्यक्रम आयुष मंत्रालय द्वारा विशाखापत्तनम में आयोजित किए जा रहे मुख्य समारोहों के साथ आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर में ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

योग दिवस समारोह की मेजबानी करने वाले कुछ प्रतिष्ठित स्थानों में

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल जैसे चराइदेव मैदान (असम), रानी की वाव और धोलावीरा (गुजरात), हम्पी और पट्टाडकल (कर्नाटक), खजुराहो स्मारक समूह और सांची स्तूप (मध्य प्रदेश), कोणार्क में सूर्य मंदिर (ओडिशा), एलिफेंटा गुफाएं (महाराष्ट्र) और तंजावुर (तमिलनाडु) में बृहदीश्वर मंदिर शामिल है। इसके साथ अन्य प्रमुख सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल जैसे गोलकुंडा किला और सालारजंग संग्रहालय (हैदराबाद), हुमायूं का मकबरा, पुराना किला और सफदरजंग मकबरा (दिल्ली), जलियांवाला बाग (अमृतसर), चित्तौड़गढ़ और कुंभलगढ़ किले (राजस्थान), लेह पैलेस (लद्दाख), परी महल (श्रीनगर), बेकल किला (केरल) और हजारद्वारी और कूच बिहार महल (पश्चिम बंगाल) में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें