आज बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, राष्ट्र को समर्पित करेंगे 12 हजार एचपी के इलेक्ट्रिक रेल इंजन

आज बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, राष्ट्र को समर्पित करेंगे 12 हजार एचपी के इलेक्ट्रिक रेल इंजन

पटना: मोतिहारी में स्वच्छता ग्रह समारोह आयोजित किया गया है. इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्र को मधेपुरा स्थित ग्रीन-फील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री से निर्मित और देश के प्रथम 12000 एचपी के इलेक्ट्रिक रेल इंजन समर्पित करेंगे. इसके साथ ही कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के हरि झंडी दिखा कर परिचालन का शुभारंभ करेंगे और मुजफ्फरपुर-सगौली-वाल्मीकि नगर रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास भी करेंगे. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सूबे के मधेपुरा में 1300 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री स्थापित किया गया है.

इस फैक्ट्री का पहला इंजन बन कर तैयार है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे. उन्होंने बताया कि इस इंजन से माल गाड़ियों की स्पीड काफी बढ़ जायेगी. वहीं, दो लाख किलोमीटर में एक बार इंजन फेंल होने की संभावना रहेगी. उन्होंने बताया कि मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाया जायेगा.

फोटो: फाइल

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें