Chhapra: केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतो में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है.
लोगों को राहत देते हुए डीजल के दाम में 3.90 रूपये एवं पेट्रोल में 3.20 रूपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है.
राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्यवासियों को अतिरिक्त राहत मिली है. इससे पूर्व केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपया एक्साइज ड्यूटी कम कर ने की घोषणा की थी.