पटना के 251 मंदिरों एक साथ शिव चर्चा से महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज

पटना के 251 मंदिरों एक साथ शिव चर्चा से महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज

पटना के 251 मंदिरों एक साथ शिव चर्चा से महाशिवरात्रि महोत्सव का आगाज

पटना:  आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव से पहले सोमवार को पुनाईचक, शास्त्री नगर, शेखपुरा, राजीव नगर, इंद्रपुरी, कुर्जी, दीघा, पाटलीपुत्र, मीठापुर, गर्दनीबाग, चितकोहरा, दानापुर, रुकनपुरा समेत शहर के 251 मंदिरों में एक समय पर शिव चर्चा का आयोजन किया गया। यहां देर शाम तक ढोल, झाल-मजीरे के साथ भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालु भी शिवभक्ति में डूबे नजर आए। देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े रहे। इसका लिंक श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से जारी किया गया था।

मुख्य कार्यक्रम पुनाईचक स्थित राधाकृष्ण मंदिर में हुआ जिसमें राज्य सरकार की मंत्री रेणु देवी, अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, वैश्विक शिव शिष्य परिवार की अध्यक्ष लवली दीदी, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूनम दीदी, संजू दीदी और अंजू दीदी समेत सैकड़ों शिवभक्त शामिल हुए।

शिव चर्चा के दौरान कलाकारों की टोली ने किया तप इस कदर हुआ शिव पर असर… शिव नाम जपने की रात आई… जोगी भेष धरकर नंदी पर चढ़कर… मेरा भोला है भंडारी जैसे भजनों की प्रस्तुति से शिवभक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन में महिला श्रद्धालुओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। सभी अतिथियों को समिति की ओर से अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. चौरसिया ने शिव चर्चा के संस्थापक व प्रणेता स्वामी हरिन्द्रानन्द जी (साहेब) को नागरिक सम्मान प्रदान करने का राज्य व केंद्र सरकार से आग्रह किया। उन्होंने सभी शिवभक्तों से 26 फरवरी को अपने-अपने इलाकों से निकलने वाली शोभा यात्राओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि सभी शोभा यात्राओं और झांकियों का अभिनंदन खाजपुरा शिव मंदिर परिसर में किया जाएगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें