Patna , 22 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक जमकर हंगामा करने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की,विपक्षी विधायक सदन में खड़े होकर शोरगुल करने लगे।
स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की
हंगामा कर रहे विधायक वेल में पहुंच गए नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे। स्पीकर ने विपक्षी विधायकों से पूछा आप लोग काला-काला कपडथा पहनकर क्यों आ गए हैं, अच्छा नहीं लग रहा है। स्पीकर ने नारेबाजी कर रहे विधायकों से कहा कि नारा लगाते-लगाते गला बझ जायेगा, चुनाव में नारा लगाना है, पहले ही बझ जायेगा। इसलिए आप लोग सीट पर बैठिए।
विपक्षी विधायकों के हाथ से प्ले कार्ड छीनने का आदेश स्पीकर ने दिया
दरअसल मतदाता पुनरीक्षण पर बहस की मांग को लेकर विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे थे। हाथ में पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे विपक्षी विधायकों के हाथ से प्ले कार्ड छीनने का आदेश स्पीकर ने दिया।इसके बाद मार्शल ने सभी से पोस्टर ले लिया। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया ।स्पीकर नंदकिशोर यादव को भी विधानसभा में जाने से रोकने की कोशिश की।बड़ी मुश्किल से वे अपने कक्ष तक पहुंचे।राजद-कांग्रेस व वामदलों के विधायक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।