पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन की बैठक में कारोबारियों को तसल्ली देते हुए कहा कि बिहार में किसी डॉन के लिए जगह नहीं, और जो भी बाहर दिखेगा, उसे अंदर भेजेया जायेगा.
नीतीश कुमार ने कारोबारियों बिना डरे निवेश करने को कहा. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, और कोई भी डॉन बाहर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा की बिहार में निवेश की व्यापक संभावना है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा.