Bihar: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यात्रियों को खास तोहफ़ा दिया है। 20 सितंबर से 30 नवंबर तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की पर्व स्पेशल बस सेवा शुरू हो गई है, जिसमें किराए पर बड़ी राहत दी गई है।
सरकार की ओर से भाड़े पर सीधी सब्सिडी दी जा रही है
इन विशेष बसों से दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ, अंबाला जैसे प्रमुख शहरों से बिहार आना-जाना अब पहले से कहीं सस्ता हो गया है। सरकार की ओर से भाड़े पर सीधी सब्सिडी दी जा रही है, जिससे टिकट की लागत एक-तिहाई तक कम हो गई है।
त्योहारी समय पर हवाई यात्रा के बढ़े हुए दाम और ट्रेन में सीट की भारी किल्लत को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। बीएसआरटीसी ने सभी रूटों की टाइम टेबल के साथ वास्तविक किराया, सरकार द्वारा दी जा रही छूट और यात्रियों से वसूली जाने वाली राशि का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया है।
कुछ रूटों पर 37–38% तक छूट
उदाहरण के लिए, किशनगंज से दिल्ली तक एसी स्लीपर बस का सामान्य किराया 3247 रुपये है, लेकिन सरकार की ओर से 992 रुपये की सब्सिडी मिलने के बाद यात्री को केवल 2255 रुपये ही चुकाने होंगे। यह करीब 30% से अधिक की राहत है। कुछ रूटों पर छूट 37–38% तक पहुंच रही है।
त्योहार खत्म होने के बाद भी यह सुविधा 30 नवंबर तक जारी रहेगी। वजह यह है कि नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं और कई प्रवासी मतदाता छठ के साथ-साथ वोट डालने के बाद लौटना चाहते हैं।
पिछले कुछ महीनों में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने विभिन्न वर्गों के लिए नकद सहायता योजनाओं की घोषणा की है। परिवहन किराए पर दी गई यह सब्सिडी भी उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है, ताकि प्रवासी बिहारियों तक इसका सीधा असर पहुंचे।