बिहार: नाव हादसे में एक की मौत, दो अब भी लापता, छह की हालत गंभीर

बिहार: नाव हादसे में एक की मौत, दो अब भी लापता, छह की हालत गंभीर

मोतिहारी: जिले के सिकरहना नदी में नाव पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चियां अब भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम ने 17 लोगों को सकुशल बचा लिया है, जिसमें छह की हालत गंभीर है। इनका इलाज चल रहा है। नाव पर कुल 20 लोग सवार थे। सभी लोग पशुओं का चारा लाने के लिए नाव से नदी उस पार जा रहे थे।

बताया गया है कि रविवार को नौ बजे शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीयां गांव के निवासी प्रभु पंडित की पत्नी मुन्ना देवी (55), रामशीष सहनी की पत्नी झिंगरी देवी (55) एवं पुत्री खुशी कुमारी (08), होरिल सहनी की पत्नी बलिया देवी (45) एवं पुत्री अंशु कुमारी (08), हीरा सहनी की पत्नी संझरिया देवी (40), मोतीलाल भगत की पत्नी मानती देवी (35) एवं पुत्री चांदनी कुमारी (08), शालिक सहनी के पुत्र प्रगास सहनी (65), रामशीष राय की पुत्री रानी कुमारी (10), राजेश्वर राय की पुत्री चांदनी कुमारी (10), केदार सहनी की पत्नी शारदा देवी (50) एवं पुत्री लखपति कुमारी (15) तथा बेला गांव के किशुन राय के पुत्र जवाहिर राय (45), रामदत राय की पुत्री छोटी कुमारी (07), पूरन सहनी के पुत्र गुदरी सहनी (65) एवं पत्नी आनन्दी देवी (62), महेंद्र सहनी की पुत्री उषा कुमारी (16), विगन सहनी की पुत्री सम्भा कुमारी (14) एवं रम्भु प्रसाद यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13) पशुचारा और कृषि कार्य के लिए नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे। इस दौरान अचानक पलट गयी।

इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियां अभी भी लापता हैं। मृत बच्ची की पहचान मोतीलाल भगत की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। होरिल सहनी की पुत्री अंशु कुमारी (08) एवं रम्भु प्रसाद यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13) अभी भी लापता हैं। लापता बच्चियों की खोज में एनडीआरएफ की दो टीम जुटीं हैं।

मौके पर उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा के साथ सिकरहना एसडीएम इफ्तेखार अहमद, डीएसपी राजेश कुमार, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, चिरैया थानाध्यक्ष केपी सिंह, शिकारगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अभी भी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर मो. साजिद के नेतृत्व में एनडीआरएफ की दो टीम लापता बच्चियों की तलाश कर रहे हैं। घटना के बाद लोगों में शोक व्याप्त है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें