Chhapra: केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का हर तबका लाभान्वित हो रहा है. सरकार ने चार साल के कार्यकाल में आम आदमी की जरूरतों को पूरी करने की हर संभव कोशिश की है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से कही.
उन्होंने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए इन्हें अबतक का सबसे बेहतरी कदम बताया. स्वास्थ्य के क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों से इलाज के खर्च कम हुए है. आम लोगों को सस्ती दवा मिले इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है. बड़े असाध्य रोगों के इलाज और सर्जरी के खर्च को कम किया गया है. वही अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुँचाने की कोशिशे की गयी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों की बदौलत बिहार में लोकसभा की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.
एक सवाल के जबाब में उन्होंने छपरा सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या को लेकर कहा कि इसके जल्द समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे है. जल्द ही सब कुछ सही कर दिया जाएगा.