पटना: महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मदन प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार को रविवार की शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने हत्या करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना के बाद घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुत्र की हत्या की खबर सुनते ही पिता को हार्ट अटैक आया, हार्ट अटैक आने के बाद उनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. वही घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.