Patna: महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिये सीट बंटवारे की घोषणा की. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और मनोज झा ने सीट बंटवारे की घोषणा की.
बिहार की 40 सीटों में से RJD-20, CONG-9, RLSP-5, HAM-3, VIP-3, राजद के कोटा से माले 1 सीट
पर चुनाव लड़ेगी.
वही प्रथम चरण चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (HAM), नवादा से विभा देवी (RJD), जमुई से भूदेव चौधरी (RLSP), औरंगाबाद से उपेंद्र प्रसाद (HAM).
जबकि विधानसभा उपचुनाव के लिए नवादा से HAM उम्मीदवार वीरेंद, डेहरी से मो फिरोज (RJD) बने प्रत्याशी.