CAA और NRC के ख़िलाफ़ भ्रम फैलाने से हुआ देश को नुकसान: नगर विकास मंत्री

CAA और NRC के ख़िलाफ़ भ्रम फैलाने से हुआ देश को नुकसान: नगर विकास मंत्री

Chhapra: नगर आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने सोमवार को छ्परा परिसदन में प्रेस वार्ता की. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा सीएए और एनआरसी की बात करते हुए कहा कि इस इसके खिलाफ देश में भ्रम फैलने से काफी क्षति हुई है. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की बातों को दोहराते हुए कहा कि इस सीएए से देश के किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं होगा. फिर भी बेवजह भ्रम फैलाने काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर काफी जुल्म हुए हैं. पड़ोसी देश मे 23 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे जो अब घटकर 2 प्रतिशत पर आ गए है. कईयों की हत्याएं कर दी गयी, कइयों के धर्म परिवर्तन करा दिये गया. ऐसे ही अल्पसंखयकों को नागरिकता देकर उन्हें सम्मान दिया जाएगा.

बिहार सरकार भी एनआरसी का समर्थन करेगी: सुरेश शर्मा

एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश मे एनआरसी लागू होगी तो बिहार सरकार भी एनआरसी का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि देश अनावश्यक तौर पर घुसपैठिये आ रहे हैं, इससे जनसंख्या अनियंत्रित हो रही है. साथ ही इससे देश मे सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है. कश्मीर इसका ज्वलंत उदाहरण है. इस देश से घुसपैठियों को निकालने के लिए ही एनआरसी लाया जा रहा है. जो काम 70 साल में कांग्रेस ने नहीं किया, वह BJP कर रही है.कश्मीर से 370 हटाया गया, राममंदिर की फैसला आया जैसे कई फैसले किये गए जो इस देश का भविष्य बदलने का काम कर रहे हैं.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें