लोकसभा चुनाव: भाजपा ने बिहार की 17 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने बिहार की 17 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

 भाजपा की पांचवीं सूची में वर्तमान तीन सांसदों का टिकट कटा

पटना, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार देरशाम लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इनमें बिहार की सभी 17 सीटों की भी स्थिति स्पष्ट हो गई है। भाजपा ने बिहार की तीन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है जबकि तीन सांसदों का टिकट काट दिया है। इनमें एक नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का भी है।

भाजपा ने बक्सर से अश्विनी चौबे के बदले मिथलेश तिवारी, मुज़फ़्फ़रपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम को टिकट दिया है।

बिहार में भाजपा ने जिन 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है। उनमें पश्चिम चंपारण से डॉ. संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आर.के. सिंह, बक्सर से मिथिलेश तिवारी और सासाराम से शिवेश राम प्रमुख को टिकट दिया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें