Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब अंतिम तैयारी में है. पार्टियों के द्वारा बैनर, पोस्टर के जरिए मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित की जा रही है.
ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में लगा एक चुनावी पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर से पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तस्वीर ही गायब है. पोस्टर में लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर है और लिखा हुआ है, “नई सोच, नया बिहार. अबकी बार, युवा सरकार.”
कुछ लोग इसे राजद की युवाओं को लुभाने की रणनीति बता रहे है. वही कुछ लोग लालू यादव और वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर ना होने को लेकर सवाल भी उठा रहे है.
बहरहाल इस मुद्दे पर राजद के कोई नेता कुछ भी बोलने को तैयार नही है.