मधेपुरा: कोसी के जल स्तर में वृद्धि होने से भरही धार में बनाये गये डायवर्जन पर पानी आ गया है. इससे आवागमन बाधित हो गया है. इससे निबटने के लिए प्रशासनिक तैयारी भी तेज कर दी गयी है. नवहट्टा, महिषी, सलखुआ व सिमरी बख्तियारपुर की 29 पंचायतों के लोग संभावित बाढ़ के खतरे से सहमे हुए हैं. प्रशासन ने बाढ़ के दौरान लोगों के आश्रय के लिए राहत कैंप के अलावा ऊंचे स्थानों को चिह्नित कर लिया है.
भरही धार के उस ओर बसे कटाव से विस्थापित परिवारों के लगभग 200 बच्चे इस धार को पार कर सोनामुखी के नजदीक चल रहे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, परंतु बुधवार की रात कोसी के जल स्तर में अत्यधिक वृद्धि होने से भरही धार पर स्थानीय लोगों के द्वारा आवागमन के लिए बनाये गये डायवर्जन पर पानी आ जाने से स्कूली छात्र-छात्राएं पानी से गुजर कर विद्यालय जाने को विवश हैं.
इस बाबत मुरोत के विस्थापितों ने बताया कि बार-बार पुल की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की गयी, परंतु आश्वासन के शिवा कुछ नहीं मिला.