इंडिगो एयरलाइंस के विमान की एसी में आई खराबी, यात्रियों का हंगामा

इंडिगो एयरलाइंस के विमान की एसी में आई खराबी, यात्रियों का हंगामा

इंडिगो एयरलाइंस के विमान की एसी में आई खराबी, यात्रियों का हंगामा

Patna: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस विमान की एसी साेमवार काे खराब हाे गयी। पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की एसी टेकऑफ से ठीक पहले खराब हो गई। एसी के खराब होने के बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान कंपनी की लापरवाही के खिलाफ यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जोरदार हंगामा किया।

इंडिगो की फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ चुके थे। फ्लाइट के टेकऑफ की तैयारी हो रही थी, तभी विमान का एसी खराब हो गया। एसी खराब होने के बाद यात्रियों को परेशानी होने लगी, जिसके बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया। विमान से उतारे जाने से नाराज यात्रियों ने इंडिगो के खिलाफ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। इस बीच इंजीनियरों की टीम ने खराब हुए एसी को ठीक कर दिया। करीब डेढ़ घंटा देरी के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें