हीट-वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड

हीट-वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड

हीट-वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सदर अस्पताल में बना 10 बेड का लू वार्ड

भागलपुर:  जिले में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल महीने के शुरुआत में ही पारा 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं हिट वेव की संभावना क़ो देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन हाय एलर्ट मोड में है।

मुख्यालय के आदेश के बाद सदर अस्पताल में 10 बेड का लू वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। तेजी से बढ़ते तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारी युद्ध स्तर पर कर रही है। वही इस मामले को लेकर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार ने बताया कि भागलपुर ओर भागलपुर के आसपास के क्षेत्र में तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में पर 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिसको लेकर हीट वेव की काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले में आदेश पारित किया गया है कि हर सदर अस्पताल में लू से बचने के लिए लूं वार्ड बनाया जाए। जिसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भी आदेश पारित करते हुए सदर अस्पताल में लू वार्ड बनाने का आदेश दिया है। हम लोगों ने 10 सीट का लूं वार्ड बनाया है। हर समय चिकित्सक के साथ-साथ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ऑक्सीजन से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें