तेजस्वी ने स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों के साथ किया मंथन

तेजस्वी ने स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों के साथ किया मंथन

पटना: महागठबंधन सरकार के गठन के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने बुधवार को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में सभी सिविल सर्जन, मेडिकल ऑफिसर और वरीय चिकित्सकों के साथ बैठक की।

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लेकर बैठक थी। इस बैठक में सभी सिविल सर्जन सहित मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को बुलाया गया था। 60 दिनों की कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए निर्देश भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी तरह की समीक्षा चल रही है। स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए बैठक में मंथन किया गया।

पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की स्थिति पर डिप्टी सीएम बोले कि वहां तो कल गया था लेकिन वार्ड की स्थिति ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए। पीएमसीएच की स्थिति भी सुधरेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीती रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मास्क और टोपी पहनकर पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके पीएमसीएच पहुंचते ही सभी कर्मियों के होश उड़ गये। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। जबरदस्त एक्शन में दिख रहे तेजस्वी यादव ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें