जब लोकतंत्र बचेगा तभी होगी राजनीति : लालू यादव

जब लोकतंत्र बचेगा तभी होगी राजनीति : लालू यादव

जब लोकतंत्र बचेगा तभी होगी राजनीति : लालू यादव

पटना/पूर्णिया: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में शनिवार महागठबंधन की महारैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम लोगों को मिलकर पहले लोकतंत्र को बचाना है। जब लोकतंत्र बचेगा तभी राजनीति होगी।

लालू यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं है। यह आरएसएस का मुखौटा है। आरएसएस जो चाहता है, वही नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। भारत को बचाने के लिए एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम और नीतीश एक हो गए हैं। देश और संविधान को बचाना है। आज पूर्णिया से संकल्प लीजिए कि किसी के बहकावे में नहीं आकर 2024 के चुनाव में इतिहास दर्ज करेंगे।

महागठबंधन की इस महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कांग्रेस, भाकपा, भाकपा माले, माकपा और हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के नेता, राजद और जदयू के पदाधिकारी, विधायक, सांसद और सरकार के मंत्री मौजूद हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें