बक्सर: होली पर्व को लेकर शक्त तेवर में शराब माफियाओ पर कार्रवाई कर रही जिले की पुलिस पर शराब तस्करो ने रविवार को पुलिस की छापा मारी गश्ती दल पर हमलाकर एक दरोगा समेत चार पुलिस के जवानों को घायल कर दिया। घटना चक्की ओपी थाना के चक्की गांव के समीप की है।
पुलिस ने बताया कि बिहार यूपी के सीमावर्ती इस गांव में यूपी से लाई गई शराब की एक बड़ी खेप तस्करो द्वारा छुपाये जाने की सूचना पर पुलिस दल छापेमारी करने गए थी कि पूर्व से ही घात लगाए तस्करो ने ग्रामीणों के सहयोग से अचानक पुलिस दल पर ईट की बौछार कर दी। इसी क्रम में दारोगा समेत सिपाही घायल हो गए।
घटना की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस जुट कर तस्करो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल आठ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
