बिहार के नवनिर्माण के लिए बनाएं महागठबंधन की सरकार: तेजस्वी यादव

बिहार के नवनिर्माण के लिए बनाएं महागठबंधन की सरकार: तेजस्वी यादव

नवादा, 9 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल के गद्दावर नेता बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के नवनिर्माण के लिए एनडीए सरकार खत्म कर महागठबंधन की सरकार बनाएं। ताकि बिहार में शिक्षा ,स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर बनाकर अपराध मुक्त बिहार का निर्माण किया जा सके। वे बुधवार को नवादा के आईटीआई मैदान में जदयू के कद्दावर नेता रहे पूर्व विधायक कौशल यादव ,पूर्णिमा यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान के सौजन्य से आयोजित मिलन आम सभा को संबोधित कर रहे थे।

हजारों कार्यकर्ताओं के गगन भेदी नारों के बीच सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 वर्षों के शासन में नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया ।अफसर शाही बेलगाम हो चुकी है ।भ्रष्टाचार चरम पर है ।आए दिन हत्याएं हो रही है। इस कारण बिहार में अब लोगों का रहना भी मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि कौशल यादव मेरे बड़े भाई हैं ।उनके लाखों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने से हमारी मजबूती काफी बढ़ी है। जिस कारण निश्चित तौर पर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी ।

उन्होंने कहा कि मोदी तथा नीतीश की जोड़ी ने बिहार को विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिया । कुछ दिन जब हम सरकार में शामिल थे तो लाखों नौकरियां दी है ।मेरे कार्यों को ही नीतीश कुमार अपना क्रेडिट मानकर जनता को धोखा देने का काम कर रहे हैं ।बिहार में नीतीश कुमार की स्थिति क्या है किसी से छुपी नहीं है ।इस तरह की सरकार से बिहार रसातल में समा रहा है। जिससे बिहार को आप सब एकजुट होकर ही निकाल सकते हैं ।उन्होंने कहा कि नवादा की पांचो विधानसभा की सीट महागठबंधन की झोली में जानी चाहिए ।जिस पर उपस्थित हजारों लोगों ने दोनों हाथ उठाकर तेजस्वी को पांचो सीट देने का वचन दिया ।

पूर्व विधायक कौशल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार में गरीबों को जगा कर डॉ राम मनोहर लोहिया ,लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया। उन्होंने कहा कि अब युवा नेता तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री बनकर बिहार का कायाकल्प करेंगे ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेता लालू यादव से लेकर लोहिया के विचारों की उम्मीद तेजस्वी यादव है। उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ मतदाता तेजस्वी यादव के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं ।जिस कारण उनका मुख्यमंत्री बनना तय है ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें