पटना: बिहार कैडर के पांच आईएएस अधिकारियों को अपर सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से अपर सचिव स्तर वेतन लेवल-12 में प्रमोशन दिया गया है।
शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिली है उनमें 2005 बैच के खुर्शीद आलम खां, 2011 बैच के संजय कुमार पंसारी, 2012 बैच के संजीव कुमार,2012 बैच के राजेश मीणा और 2012 बैच के ही श्रीकांत शास्त्री शामिल हैं।