Patna: बिहार के लोगों को होली पर्व से पहले बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका लगा है। विद्युत विनियामक आयोग ने बिहार में एक अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू करने का फैसला किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिजली की दर में 0.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है।
विद्युत विनियामक आयोग के फैसले के मुताबिक एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक बिजली की नई दरें लागू होगी। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी ने 1403.05 करोड़ का प्रस्ताव दिया था, जबकि आयोग ने 1130.68 करोड़ मंजूर किया। दो कम्पनी साउथ और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली की दर 9 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पहले से ही दिया था। साउथ बिहार ने 42.86 प्रतिशत और नार्थ बिहार ने 27.71 प्रतिशत का नुकसान भी दिखाया था।
Agency: हिन्दुस्थान समाचार