पुलिस महानिदेशक ने बेहतरीन कार्य के लिए एसएसपी सारण को किया पुरस्कृत

पुलिस महानिदेशक ने बेहतरीन कार्य के लिए एसएसपी सारण को किया पुरस्कृत

Chhapra: विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा पिछले 01 वर्ष में बेहतरीन कार्य हेतु एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष को पुरस्कृत किया गया।

सारण जिला पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से पिछले एक वर्ष में मानव तस्करी के विरुद्ध बेहतरीन कार्य किए जाने एवं “आवाज दो” मुहिम के माध्यम से बाल/महिला अपराधों पर लगाम लगाने एवं जागरूक किए जाने हेतु सारण एसएसपी डॉ० कुमा आशीष को पुलिस महानिदेशक विनय कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कई अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं जिलों, प्रभाग,  संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

पिछले 01 वर्ष में सारण पुलिस ने मानव तस्करी, बालिकाओं / महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, यौन उत्पीड़न, मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, साइबर ब्लैकमेलिंग / बुलींग, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ एक अभूतपूर्व और सफल अभियान चलाया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए NHRC/NCW से मिली सूचनाओं, जिला पुलिस द्वारा शुरू की गई “आवाज़ दो” हेल्पलाइन नं0-9031600191 के साथ-साथ NGOs के सहयोग से सारण पुलिस के दृढ़ प्रयासों ने आज ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं।

सारण पुलिस द्वारा मई-2024 से अब तक कुल 191 नाबालिग बालिकाओं को विभिन्न नृत्य मंडलों (ऑर्केस्ट्रा) / मानव तस्करी गिरोहों के चंगुल से सुरक्षित मुक्त कराया गया है और 24 प्राथमिकी (FIR) दर्ज करते हुए 69 कुख्यात तस्करों व शोषकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उपलब्धियाँ एक नज़र में (मई 2024 जुलाई 2025) :-

1. कुल मुक्त कराई गई बालिकाएं :- 191

2. कुल दर्ज प्राथमिकी (FIR):- 24

3. कुल गिरफ्तार अभियुक्त (तस्कर / शोषक) :- 69

4. 50 से अधिक बालिकाओं को सफलतापूर्वक पुनर्वास कराया गया।

बाल/महिला हिंसा, उत्पीड़न और साइबर ब्लैकमेलिंग / बुलीइंग जैसे आधुनिक अपराधों से बचाने के लिए तथा नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु सारण पुलिस द्वारा अक्टूबर-2024 से अपना महत्वाकांक्षी “आवाज़ दो” मुहिम शुरू किया गया है तथा हेल्पलाइन नंबर 9031600191 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से पीड़ित बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं को 24X7 साझा किया जाता है। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए समस्या दर्ज करने वाली पीड़िताओं की पहचान गुप्त रखी जाती है।

“आवाज दो” मुहिम के तहत अबतक कुल 305 पीड़िताओं को सहायता प्रदान की गई है, 10 सोशल मीडिया अकाउंट्स रिकवर किए गए हैं, 25 फर्जी अकाउंट्स ब्लॉक कराए गए हैं और 354 अपहृताओं को भी सकुशल बरामद किया गया है।

“आवाज दो” मुहिम के माध्यम से जिला पुलिस के महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कॉलेजों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाई जा रही हैं एवं उन्हें हेल्पलाइन नंबर के बारे में सूचित किया जाता है ताकि वे किसी भी समस्या में हेल्पलाइन नंबर- 9031600191 पर 24X7 बिना संकोच के संपर्क कर सके।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें