Chhapra: मकर संक्रांति के दिन सोमवार को कड़ाके की ठंड और घना कोहरा होने पर भी सरयू, गंगा और गंडक नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
मांझी, रिविलगंज, डोरीगंज में गंगा स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ सुबह से गंगा घाट में उमड़ गई। ऐसी मान्यता है कि आज डुबकी लगाने एवं भगवान भास्कर को जल चढ़ाकर दान पुण्य करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
स्नान के बाद लोगों ने लाई, तिलकुट और चूड़ा दही का सेवन किया।