पटना: नव वर्ष के पहले दिन रविवार को पटना सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना के महावीर मंदिर में अहले सुबह से भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
भक्त अपनी बारी आते ही बजरंगबली समेत तमाम देवी-देवताओं का दर्शन किया। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से पूरा मंदिर भक्तिमय हो गया। मंदिर में भक्तों का उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश प्रातः पांच बजे शुरू हुआ। महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग पंक्तियां बनाई गईं थी। ठंड के बाद भी पटना के महावीर मंदिर समेत अलग-अलग मंदिरों में श्रद्धालुओं का पहुंचना नववर्ष पर दिनभर बना रहा।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सुबह पांच बजे ही भक्तों ने मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया था। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। रात 11 बजे तक मंदिर का पट खुला रहेगा। नए साल को लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से तमाम व्यवस्था की गयी है। महावीर मंदिर में भक्त खुद व्यवस्था के साथ चलते हुए भगवान का दर्शन करते हैं। इसीलिए किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
दूसरी ओर पटना सीटी के पटन देवी मंदिर को खूबसूरत फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। यहां दूर-दराज से भक्तगण पूजा दर्शन के लिए पहुंचे थे। सुबह से ही पूजा दर्शन करने के लिए महिला-पुरुष बच्चों का तांता लगा रहा। शनिवार की रात से ही मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और खूबसूरत फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। रविवार की सुबह से ही ठंड के बीच भक्तगण मंदिर में पूजा दर्शन के लिए पहुंचे।
मंदिर के महंत ने बताया कि पिछले दो सालों के कोरोना काल के बाद इस वर्ष मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। रविवार की सुबह एक जनवरी को लेकर नव वर्ष को मनाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि इससे पहले मंदिर को फूलों से सजाया गया। सुबह से ही शंखनाद, मंत्रोच्चारण के साथ माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है।