घर में लगी भीषण आग, चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

घर में लगी भीषण आग, चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

बिहार के किशनगंज जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है.जहां आग ने जबरदस्त कहर ढाया है. नगर क्षेत्र के सलाम कॉलोनी में सोमवार तड़के सुबह आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी झुलस गई जिससे पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. मरने वालों में गृह स्वामी नूर बाबु के चार बच्चे हैं. जिनमें दो लड़का और दो लड़की शामिल हैं.

हादसे में नूर बाबू की पत्नी झुलस गई है.मरने वालों में नूर बाबू 44 वर्ष, तोहफा 8 वर्ष, बबली 6 वर्ष, रहमत 4 वर्ष, शाहिद 2 वर्ष शामिल है. घायल पत्नी शहजादी बेगम 32 वर्ष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस भीषण अगलगी में 4 घर भी जलकर राख हो गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है.फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और हालात का जायजा लिया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें