#CoronaVirus: इन दो युवकों ने कम खर्च में बनाया सेनेटाइजेशन टनल

#CoronaVirus: इन दो युवकों ने कम खर्च में बनाया सेनेटाइजेशन टनल

गोपालगंज: कोरोना वायरस से एक तरफ जहां पूरा विश्व चिंतित है. इसी बीच भारत के कई समाज सेवी संस्थान व युवा आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. कोई भोजन की व्यवस्था कर रहा है तो कोई अन्य खाद्य सामग्रियों की. उनके द्वारा किये गए मदद से राज्य में कई लोगों को भोजन मिल जा रहा है.

बिहार में फिलहाल लगभग 66 कोरोना के पोसिटिव केसेस हैं, जिसमे सबसे ज्यादा सिवान ज़िला ग्रसित है तो वही दूसरी ओर सिवान सटे गोपालगंज ज़िले के मीरगंज शहर में रहने वाले 2 लड़को ने कोरोना से इस लड़ाई में अहम योगदान दिया है.

नई दिल्ली के एम्स में लगे सैनिटाइजर बाथ मशीन तो आपने देखा ही होगा जिसकी लागत लगभग 1 लाख रुपये है और जिससे आप आपने शरीर को सैनिटाइज कर सकते हैं. लेकिन मीरगंज के आदित्य श्रीवास्तव व सर्वेश प्रकाश के द्वारा इस असंभव कार्य को मात्र 4 हजार रुपये की लागत में पूरा कर दिया है.

इस कार्य को करने के बाद इसका जायजा लेने पहुँचे जिलाधिकारी अरशद अजीज व हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने कहा कि इस अविष्कार से कोरोना से लड़ने में बहुत राहत मिलेगी. बच्चों की मेहनत ने इसे कर दिखाया है और इनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है.

बहरहाल, मीरगंज के युवाओं द्वारा बनाई गई मशीन कोरोना से लड़ाई में अहम हथियार साबित होगी व जिला प्रशासन द्वारा इसे मंजूरी दे दी गयी है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें