पटना: प्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर अब 90 प्रतिशत हो गयी है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कुल 1,35,130 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई. अब तक कुल 5,95,377 मरीज इस महामारी से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
वर्तमान में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्या राज्य में 64698 है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामले 6286 दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा नए मामले पटना में 924 मिले हैं.