देखिये कौन-सी कार से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

देखिये कौन-सी कार से विधानसभा पहुंचे CM नीतीश, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस कार से विधानसभा आए वो पूरी तरह इको फ्रेंडली और साउंडलेस है. 4 घंटे चार्ज करने पर यह कार 150 किलोमीटर तक चलती है. टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 11 लाख रुपए हैं. इससे 80 पैसे प्रति किलोमीटर तक का खर्च आता है.

कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यावरण को लेकर सभी दलों की राय मांगी थी. पर्यावरण संरक्षण को लेकर CM नीतीश के उठाये जा रहे कदमों की सभी दलों ने एक स्वर में तारीफ भी की थी. ऐसे में ये इलेक्ट्रिक कार उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि इस गाड़ी पर चढ़ने का अनुभव अच्छा है. सबसे अच्छी बात यह है कि ये कार प्रदूषण रहित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्राइवर गणेश प्रसाद ने बताया कि गाड़ी चलाने में काफी बढ़िया है और इसमें मात्र दो गीयर है एक टॉप गीयर और एक रिवर्स.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें