Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहें है. अपने जन्मदिन के अवसर पर नीतीश कुमार ने covid19 का टीका लगवाया.
मुख्यमंत्री IGIMS पहुंचे जहां उन्होंने कोविड19 टीकाकरण कराया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी समेत स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को टिकाकरण बिना किसी डर के कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस चरण में बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का टीकाकरण होगा. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा भी टीकाकरण कराने की बात कही.
मुख्यमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी कोविड टीकाकरण का पहला डोज लिया.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				