दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार छात्रों के लिए बहुत बड़ा एलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा की पढ़ाई के लिए बैंक से मिलनेवाले चार लाख रुपये तक के लोन से बच्चे पढ़ाई करें और अगर पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद कहीं नौकरी नहीं मिलती है तो बैंक से लिया हुआ पूरा लोन माफ़ होगा.
मुख्यमंत्री बिहार के दरभंगा जिले के विशनपुर गांव में शिक्षाविद प्रोफ़ेसर स्वर्गीय उमाकांत चौधरी की प्रतिमा के अनावरण करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डाला बल्कि जनसभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और बिना नाम लिए विरोधियों पर भी निशाना साधा.
नीतीश कुमार ने कहा मिथिला के विकास के बिना बिहार के विकास संभव नहीं है. जल्द ही दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने वाली है जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है. हवाई सेवा शुरू होने से उन मिथिलावासी को फायदा पहुंचेगा जो बाहर रहते हैं. अब उन्हें बिना पटना आये जहां जाना होगा चले जायेंगे.






