बख्तियारपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले का मामला सामने आया है. पटना के बख्तियारपुर में रविवार को एक युवक ने सीएम नीतीश को मुक्का मारने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सीएम नीतीश को मुक्का मारने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ लिया है.
सीएम नीतीश पर हमला करने वाले युवक की पहचान बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर निवासी शंकर कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शंकर कुमार बख्तियारपुर में ही सोने-चांदी की दुकान चलाता है. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर किसी गुप्त जगह ले गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के बख्तियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे. इस कार्यक्रम के मंच पर ही एक युवक अचानक आया और सीएम नीतीश कुमार को निशाना बनाकर मुक्का मारने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुक्का मारने की कोशिश करने वाले युवक को पकड़ लिया. पटना पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस टीम युवक से पूछताछ कर रही है. उसे कहां ले जाया गया है, इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.