बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा दावा-आपत्ति अबतक नहीं हुआ दर्ज: ईसीआई

बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा दावा-आपत्ति अबतक नहीं हुआ दर्ज: ईसीआई

पटना, 11 अगस्त (हि.स.)। चुनाव आयोग द्वारा बीते 01 अगस्त को बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण (गणना चरण) के सफल समापन के उपरांत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ ही इसकी सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी सौंपी गई थी।

ईसीआई को अबतक किसी राजनीतिक दलों द्वारा नहीं प्राप्त हुई आपत्ति

भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि 1 अगस्त से 11 अगस्त (सोमवार) तक, सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त किसी भी बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) ने दावे और आपत्ति प्रक्रिया में चुनाव अधिकारियों से संपर्क नहीं किया है। वहीं सीधे निर्वाचकों के माध्यम से दावे-आपत्तियों की सख्या 10,570 है ,जिनमें से 127 का निस्तारण कर दिया गया है। इसी तरह 18 वर्ष पूर्ण करने वाले और इससे अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं से प्राप्त फार्म की कुल संख्या 54,432 प्राप्त हुई है।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जो ड्राफ्ट बिहार के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दिया गया है, उनमें बहुजन समाजा पार्टी (बासपा), आम आदमी पार्टी (आआप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कॉम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड (जदयू), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी , लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ,भारतीय पार्टी ऑफ इंडिया, (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) और नेशनल पिपुल्स पार्टी प्रमुख है।

राजनीतिक दलों के जिलाध्याक्षों ने कहा-मिलकर करेंगे काम

इस बाबत भाकपा-माले के पूर्वी चंपारण जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने बातचीत में कहा कि मतदाता सूची का जो पुनरीक्षण के बाद ड्राफ्ट हमें प्राप्त हुआ है, उसके आधार पर हम मिलकर काम करेंगे। एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे यह हमारी कोशिश रहेगी।

इस बाबत गोपालगंज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बातचीत में बताया कि गोपालगंज जिले की मतदाता सूची हमें प्राप्त हुई है। मतदाता सूची का ड्राफ्ट जो हमें प्राप्त हुआ है, उसमें हमें कटे नाम और जो नाम मतदाता सूची में नहीं मिली है, उसके लिए हम संबंधित बीएलओ के साथ बैठकर नाम कटा है, या नहीं है, इस एक माह के समय में दवा-आपत्ति के माध्यम से उनका नाम जोड़वाने का प्रयास करेंगे।

भागलपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष परवेज जमाल ने बताया कि हमें पुनरीक्षण मतदाता के ड्राफ्ट की सूची जिलेभर की प्राप्त हुयी है। हम इसको लेकर बीएलओ के साथ मिलकर काम करेंगे। हमें उम्मीद है काम अच्छा ही होगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें