मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4233 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4233 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 4233 करोड़ की लागत से जनसुविधा एवं विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा और ग्राम्य विकास को प्राथमिकता दे रही है। वे योजनाएँ जो सीधे गाँव और किसानों से जुड़ी हैं, उन्हें तेज़ी से पूरा कराया जाएगा।

1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास

663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास, जिनका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा 1823 करोड़ की लागत से किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत 1000 विवाह मंडपों का शिलान्यास, जिनका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा ₹500 करोड़ की लागत से किया जाएगा। औरंगाबाद जिले के दाउदनगर बाजार प्रांगण ₹40 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित का उद्घाटन।

भवन निर्माण विभाग द्वारा 885 करोड़ की लागत से निर्मित 322 पंचायत भवन, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 825 करोड़ की लागत से निर्मित 367 भवन तथा ग्राम पंचायतों द्वारा 160 करोड़ की लागत से निर्मित 140 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण।

113 करोड़ से अधिक की राशि सीधे माध्यम से दी गई

कृषि विभाग की इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत, अगस्त 2025 की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित 2 लाख 41 हजार से अधिक किसानों को 113 करोड़ से अधिक की राशि सीधे माध्यम से दी गई।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों से समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इन योजनाओं से गाँवों की बुनियादी संरचना मजबूत होगी तथा किसानों और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

साथ ही बसंतिक (रबी) महाभियान 2025 का शुभारंभ किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.