कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पटना में दर्ज हुआ केस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पटना में दर्ज हुआ केस

पटना, 28 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वाेटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल मामले में बिहार की राजनीति गरमा गयी है। इसे लेकर बिहार भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में गुरुवार काे केस दर्ज कराया है।

कृष्ण सिंह कल्लू ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी लगातार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि दरभंगा में कांग्रेस व आरजेडी नेता द्वारा मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस पर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान है।

दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली में मोहम्मद नौशाद के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यकर्ताओं ने गालियां दी और अपशब्दों का प्रयोग किया। यात्रा में शामिल कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें