पटना: राज्य सरकार की आहूत कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यो की स्वीकृति के साथ साथ शिक्षकों के वेतन के लिए राशि भी स्वीकृति प्रदान की गई है.
कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य के राजकीय प्रस्वीकृत 1119 मदरसा एवं 09 बालिका मदरसा में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन भुगतान हेतु 2 अरब की स्वीकृति प्रदान की गई है.
वही राज्य के राजकीय प्रस्वीकृत 2460 कोटि के मदरसा के अंतर्गत 609 मदरसा में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में देय नियत वेतन के लिए अनुदान की राशि 45 करोड़ की राशि स्वीकृत एवं तत्काल 35 करोड़ विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
इसके अलावे राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में राज्य सरकार के अधीन स्वीकृत 66104 पद के लिए वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लिए नगर निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत को सहायक अनुदान मद में 13 अरब 77 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है.
वही 22741 माध्यमिक शिक्षक, 11588 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 1896 पुस्तकालयाध्यक्ष के वेतन के लिए 11 अरब 67 करोड़ 71 लाख 06 हजार 735 रुपये स्वीकृत करते हुए तत्काल 10 अरब 45 करोड़ 79 लाख 20 हजार की राशि विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
File Photo

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				