पटना: बिहार में नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने वेतन और पेंशन पा रहे बिहार सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा करते हुए सात फीसदी से बढ़ाकर नौ फीसदी करने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2018 से प्रभावी होगी. कैबिनेट के इस फैसले का लाभ लाखों राज्यकर्मियों एवं पेंशनधारियों को मिलेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक इसके साथ ही कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में बिहार में विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ दिये जाने का निर्णय लिया गया. इसका लाभ 25 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मिलेगा. वहीं बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से शुरू होगा. जिसे 30 नवंबर तक चलाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है.