Patna: बिहार (Bihar) की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट आ गई है। विपक्षी एकता की कवायद के बीच राज्य सरकार में शामिल मंत्री डॉ संतोष सुमन ने इस्तीफा देकर नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से जीतन राम मांझी नाराज चल रहे थे। इस्तीफा देने के बाद डॉo संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी को जदयू में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे नामंजूर कर दिया गया है और मैंने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसे बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।
जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वे महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के पाले में जाएंगे तो उन्होंने कुछ भी साफ नहीं कहा। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से अब कायसों का बाजार गर्म हो गया है।
आपको बात दें कि आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक आहूत है। बैठक के पहले महागठबंधन के एक दल के मंत्री का इस्तीफा नए राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा कर रहा है।