Bihar Politics: बिहार में कथित विदेशी घुसपैठ को लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। तेजस्वी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक तीखा बयान जारी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश कुमार सरकार को घेरा है। उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है।
तेजस्वी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा
“बिहार में 20 सालों से और केंद्र में 11 वर्षों से बीजेपी-एनडीए सरकार है। अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके दोषी प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। क्योंकि देश-प्रदेश की सुरक्षा की ज़िम्मेवारी इन्हीं की है।”
तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इन्हीं तथाकथित विदेशियों के दम पर बिहार की लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होती रही है? “क्या इन्हीं विदेशियों के बल पर मोदी जी बिहार की 40 में से 39 या 33 लोकसभा सीटें जीतते रहे हैं? क्या इन्हीं के दम पर नीतीश-भाजपा बिहार में 20 वर्षों से कुंडली मारे बैठे हैं?”
तेजस्वी ने नेपाल से बिहार के रिश्तों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाया
“नेपाल से तो बिहार का रोटी-बेटी का संबंध है। बिहार से नेपाल की 600 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। नेपाल के नागरिक भारतीय सेना में कार्यरत हैं। बिहार मिल्ट्री पुलिस में भी नेपाल के नागरिक नौकरी करते हैं। अपनी संकीर्ण सोच से मोदी सरकार पड़ोसी देश नेपाल से भी संबंध ख़राब कर रही है।”
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। हालांकि, अब तक भाजपा या विपक्ष के किसी भी नेता के ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।