बिहार में नगरपालिका आम चुनाव स्थगित, अगली तिथि का इंतजार
Patna: राज्य में दो चरणों में हो रहे नगर पालिका आम चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी करते हुए रद्द कर दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पत्र जारी कर माननीय न्यायालय के सम आदेश के आलोक में राज्य में आगामी 10 अक्टूबर को प्रथम चरण एवं 20 अक्टूबर को द्वितीय चरण में होने वाले नगरपालिका आम चुनाव को तत्काल रूप से रद्द कर दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी पत्र निर्गत करते हुए इस आदेश का अनुपालन करने का निर्देश जारी किया है.
जारी आदेश में तत्काल दोनों चरणों के चुनाव को स्थगित करते हुए जल्द ही अगली तिथि घोषित करने की बात कही है.