Patna : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण कार्य विभाग के एक कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) के घर और ठिकानों पर टीम ने छापा मारा। अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल करके करीब 3 करोड़ 38 लाख रुपये की अवैध संपत्ति बना ली है।
अभियंता के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड
जानकारी के मुताबिक, EOU की टीम ने पटना और समस्तीपुर में अभियंता के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड की। यह छापेमारी सुबह से ही डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में चल रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कई अहम कागजात, बैंक खातों की डिटेल और संपत्ति से जुड़े सबूतों की जांच की।
EOU ने अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने और पद का दुरुपयोग करने की गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.