Bihar: प्रेमी की दगाबाजी से आहत प्रेमिका ने लगाई फांसी

Bihar: प्रेमी की दगाबाजी से आहत प्रेमिका ने लगाई फांसी

Nalanda, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के सिलाव थाना अंतर्गत एकसारी गांव में रविवार की सुबह प्रेमी की दबाबाजी से आहत हो प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी।

युवक ने प्रेमिका को फोन कर कहा कि शादी के लिए पापा से दो बीघा जमीन रजिस्ट्री कराओ या जान दे दो। प्रेमी की बात से आहत युवती ने इहलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान एक सारी गांव निवासी निरंजन महतो की 19 वर्षीया पुत्री विद्या भारती के रुप जमें हुई है।

मृतिका के पिता ने बताया कि वह गुजरात में रहते हैं। बेटी गांव में रहकर पार्ट वन में पढ़ाई कर रही थी। बेटी का गांव के युवक छोटू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह बेटी की खुशी के लिए छोटू के घर शादी की बात करने गए थे। युवक के पिता शादी के लिए राजी हो गए जबकि, मां शादी के विरोध में थीं। लड़के वालों की नजर उनकी संपत्ति पर थी।छोटू के घर से लौटने पर युवक बेटी के मोबाइल पर कॉल कर कहा- पापा से दो बीघा जमीन लिखाओ नहीं तो खुदकुशी कर लो मैं तुमसे शादी नहीं करने वाला हूं।

युवक की बात सुन बेटी सदमे में आ गई।इसी बात से आहत हो बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटनाक्रम कि जानकारी सिलाव थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।सिलावट थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। लिखित शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें